आधार कार्ड में एड्रेस सुधार कैसे करें? | Aadhar card address change online
What is Aadhaar ? आधार क्या है
आधार संख्या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्या है।
आधार कार्ड में एड्रेसचेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट की सूची
आधार कार्ड में एड्रेसचेंज करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट है।
1. पासपोर्ट
2. राशन कार्ड
3. बैंक पासबुक
4. ड्राइवरी लाइसेंस
5. वोटर आईडी कार्ड
6. पेंशन कार्ड
7. स्कूल पहचान पत्र
8. आम निर्धारण आदेश
9. आयकर निर्धारण आदेश
10. किसान पासबु
आधार कार्ड में ऑनलाइन पता सुधार कैसे करें quick process step by step
STEP 1 :- सबसे पहले आप मोबाइल हो या कंप्यूटर में क्रोमब्राउज़र को ओपन कर ले उनके बाद सर्च में यूआईडीएआईसर्च करें।
STEP 2 :- सर्च करने के बाद आप आधार का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।
STEP 3 :- आ गया आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पेज पर update your Aadhar online दिखेगा उस पर क्लिक करें।
STEP 4 :- आपको आगे आप आपका आधार नंबर डालना होगा। डालने के बाद आधार में जो नंबर लिंक है उस पर एक और टिप्पणी जाएगा उस ओटीपी के जरिए आप लोग इन कीजिएगा।
STEP 5 :- update address via address proof भेज खुलने के बाद दिखाई देगा उस पर आप क्लिक कीजिएगा।
STEP 6 :- आपके सामनेएड्रेसचेंज करने वाला डॉक्यूमेंट दिखेगा। आप डॉक्यूमेंट में सही एड्रेसअपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिएगा तो आपका डॉक्यूमेंट मैं सही सहीएड्रेससेव हो जाएगा।