Haryana Chara Bijai Yojana Apply Online , हरियाणा चारा-बिजाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , Haryana Chara Bijai Yojana Application Form ,हरियाणा चारा-बिजाई योजना कार्यान्वयन प्रक्रिया
भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की लगभग 60 से 70% आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कृषि पर निर्भर है केंद्र एवं राज्य की सरकारें, इसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कृषि से जुड़ी योजनाएं लेकर आती रहती है ताकि किसानों का जमीनी स्तर पर विकास हो सके इसी संदर्भ में विगत कुछ दिनों पहले हरियाणा सरकार ने हरियाणा के किसानों और पशुपालक भाइयों की मदद हेतु एक दूरगामी योजना की शुरुआत की है जोकि चारा बिजाई योजना (Chara Bijai Yojana Haryana) है|
इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने एवं प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी साथ ही इस योजना से पशुपालकों के गौशालाओं को विकसित करने में मदद मिलेगी तो आइए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि हरियाणा सरकार द्वारा लाई गई इस नवीनतम योजना किस तौर पर हरियाणा के किसानों को मदद पहुंचाने में मददगार होगी साथ ही हम इन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी प्रकाश डालेंगे
Chara Bijai Yojana Haryana 2022 (हरियाणा चारा बिजाई योजना)
योजना का नाम | हरियाणा चारा बिजाई योजना |
आरंभ | हरियाणा सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
साल | 2022 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
राज्य | हरियाणा |
हरियाणा चारा बिजाई योजना क्या है
हरियाणा की सरकार ने विगत कुछ दिन पहले चारा बिजाई योजना को लांच किया | चारा बिजाई योजना की जानकारी, हरियाणा राज्य के माननीय कृषि मंत्री ने स्वयं मीडिया कर्मियों से साझा की है |
हरियाणा के किसानों के लिए ‘चारा-बिजाई योजना’ होगी लागू pic.twitter.com/CJhskHmlj1
— MyGovHaryana (@mygovharyana) May 10, 2022
इस दूरगामी योजना के अंतर्गत वैसे किसान जिनके पास 10 या 10 एकड़ से ज्यादा की भूमि है, अपनी 10 एकड़ तक की जमीन पर चारा उगाने के बाद बची शेष भूमि गौशालाओं को देगा तो उसे हरियाणा सरकार ₹10000 प्रति एकड़ देगी | यह राशि किसान भाइयों तक डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से उनके हाथों में दी जाएगी |
इस योजना का लक्ष्य राज्य में बढ़ते आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या एवं उनके भोजन की कमी को ध्यान में रखते हुए लाया गया है |
हरियाणा की चारा बिजाई योजना का उद्देश्य
हरियाणा की चारा बिजाई योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हरियाणा राज्य के किसानों और पशु पालक भाइयों को लाभ प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य यह है कि हरियाणा राज्य में जितने भी आवारा मवेशियों है, उनके खाने हेतु चारे की कोई कमी ना हो सके इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य की सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है |
हरियाणा सरकार की चारा बिजाई योजना की मुख्य विशेषताएं
- चारा बिजाई योजना हरियाणा की राज्य सरकार द्वारा लाई गई एक नवीनतम योजना है
- चारा बिजाई योजना की पूरी जानकारी हरियाणा राज्य के राज्य के कृषि मंत्री ने पत्रकारों से साझा की है
- इस योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य में बढ़ते आवारा पशुओं की संख्या को नियंत्रित करने और उसके भोजन की कमी को ध्यान में रखकर लाया गया है क्योंकि अक्सर हरियाणा राज्य में सूखे की समस्या रहती है जिन से चारों की कमी हमेशा बनी रहती है
- चारा बिजाई योजना के अंतर्गत अगर कोई किसान भाई 10 एकड़ जमीन तक चारा उगाने के बाद अपनी बची भूमि गौशालाओं को दान देगा तो हरियाणा सरकार उसे ₹10000 प्रति एकड़ देगी
- ₹10000 तक की पूरी राशि उनके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से पहुंचाई जाएगी
हरियाणा चारा बिजाई योजना को प्राप्त करने वाले लाभार्थी
- हरियाणा चारा बिजाई योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के किसानों को मिलेगा अगर वह अपनी 10 एकड़ जमीन तक चारा उगाने के बाद अपनी बची भूमि गौशालाओं को दे
- इस योजना से राज्य के गौशालाओं को भी काफी लाभ मिलेगा
- चारा बिजाई योजना को राज्य के आवारा पशुओं के भोजन को ध्यान में रखकर लाई गई है
हरियाणा चारा बिजाई योजना की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- किसान द्वारा 10 एकड़ की भूमि तक चारा उगाया होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि
हरियाणा चारा बिजाई योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करे
हरियाणा सरकार द्वारा केवल हरियाणा चारा बिजाई योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द हरियाणा सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच करेगी।