पीएम वाणी योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन PM Wani Yojana Apply 2021: Online Registration
PM Wani Yojana Apply 2021: Online Registration
इससे देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार करने में मदद मिलेगी, जो लोगों के लिए रोजगार और आमदनी बढ़ाने का जरिया बनेगा | सार्वजनिक वाई -फाई नेटवर्क सेवा पीएम-वाणी (PM WANI) के नाम से जानी जाएगी |
PM-WANI Yojana के लाभ :-
- PM-WANI Yojana के माध्यम से देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी |
- इस योजना को प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव के नाम से भी जाना जाता है
- PM-WANI Yojana के अंतर्गत वाई-फाई की सुविधा मुफ्त होगी |
- इस योजना के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा जिससे की आय में वृद्धि होगी और जीवनशैली में सुधार आएगा |
- पीएम वाणी योजना के माध्यम से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी |
- इस योजना के कार्यान्वयन के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे |
- सार्वजनिक डाटा केंद्र खोलने के लिए भी कोई भी आवेदन शुल्क या फिर पंजीकरण नहीं होगा |
- इस योजना को 9 दिसंबर 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दे दी गई है |
- PM-WANI Yojana के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी |
PM-WANI Yojana कैसे काम करेगी:-
- पब्लिक डेटा ऑफिस ( Public Data Offices – PDOs) – PM-WANI स्कीम के सुचारू रूप से काम करने के लिए सबसे पहले पब्लिक डाटा ऑफिस खोले जाएंगे | सरकार का कहना है कि इसके लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस, फीस, या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
- पब्लिक डाटा एग्रीगेटर (Public Data Aggregator) – PM-WANI स्कीम के लिए बनाए गए पब्लिक डाटा ऑफिस के सभी एकाउंटिंग और ऑथराइजेशन की जांच के लिए पब्लिक डाटा एग्रीगेटर यूनिट बनाए जाएंगे |
- यूनिट ऐप प्रोवाइडर (Unit App Provider) – PM-WANI स्कीम को सुरक्षित और सही रूप से उपयोग करने के लिए एक ऐसा यूनिट बनाया जाएगा जो ऐप डिजाइनिंग से लेकर ऐप डाउनलोड तक के सभी डिजिटल ऑथेंटिकेशन की जानकारी रखेंगे। इनका मुख्य काम यूजर को सरकार द्वारा डिवेलप किए हुए ऐप को डाउनलोड करवाना, ऑथेंटिकेट करवाना, ऐप स्टोर और वेबसाइट पर एप के लिंक को साझा करना होगा |
PM Wani Yojana Apply 2021: Online Registration
FAQ
Q : पीएम वाणी योजना किसके लिए शुरू की गई है ?
Ans : भारत के सभी नागरिकों के लिए.
Q : पीएम वाणी योजना 2020 के अंतर्गत वाई फाई सुविधा के लिए कितना शुल्क देना होगा ?
Ans: कोई शुल्क नहीं.
Q : पीएम वाणी योजना के तहत देश के नागरिकों को क्या फायदा दिया जाएगा ?
Ans : निशुल्क इंटरनेट की सुविधा.
Q : क्या पीएम वाणी योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी है ?
Ans : जी हां.
Q : पीएम मोदी योजना को देश भर में कैसे लागू किया जाएगा ?
Ans : सार्वजनिक डेटा कार्यालय खोलकर.