उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई लिस्ट जिलेवार सूची|राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020|अपना राशन कार्ड कैसे देखें|Up ration card online apply|ration card download
इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के दुवारा शुरू किया गया। इस योजना मे गरीब लोगो को यूपी के सरकार की तरफ से राशन कार्ड सूची मे लाभर्थियो के लिए खाध पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि रीयाती दरो पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत सरकार ने सभी गरीब परिवारों को वार्षिक आय के अनुसार येपीएल, बीपीएल एवं अन्तोदीय जिलेवार सूची मे लोगो को वर्गीकृत किया है। इस योजना के अन्तर्गत सभी यूपी के लोगो को असान तरीका से यूपी राशन कार्ड उपलब्ध करवा कर तथा सरकार दुवारा शहर तथा गाँव मे जाने वाले राशन को रियातो दरो पर प्रदान करना है तथा गरीब परिवार को यह योजना उपलब्द करानी है।यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन करने के पहले उत्तर प्रदेश के लोगो को राशन कार्ड बनवाने के लिए तथा राशन कार्ड मे नाम के सूची देखने के लिए ग्राम पंचायत तथा नगर पालिका के चक्कर काटने नहीं परेगा।हर लोग ऑनलाइन प्रक्रिया के दूवारा आशानी से राशन कार्ड बनवा सकते है। इस योजना के अतिरिक्त नागरिको को खाध सुरक्षा अधीनियम दूवारा जारी की गई। सूची को लाभार्थी स्वयं डाउनलोड करके भोतिक रूप मे अपना नाम चेक कर सकते है।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई लिस्ट जिलेवार सूची का उद्देशय
- इस योजना का उद्देश यूपी के गरीब लोगो को सरकार की तरफ से राशन कार्ड सूची मे लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसके चलते यूपी के गरीब लोगो को खाध पदार्थ जेसे रियासतों दरो पर उपलब्द कराई जाएगी।
- इस योजना मे घर बेठे अपना बैंक चेक करा सकते है,तथा आप सबो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने परेंगे।इसके अतिरिक्त नागरिको को रास्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम दुवारा जारी की गई सूची मे लाभार्थी स्वयं डाउनलोड करके भोतिक रूप से भी अपना नाम चेक कर सकते है।
- इस योजना मे एपीएल ,बीपीएल तथा अन्योद्य कार्ड भी शामिल है ताकि आप अपनी परिवारिक आय के अनुसार इन राशन कार्ड्स के लिये अप्लाई कर सकते है। यह कार्ड सबसे गरीब परिवारों के लिए बना है लोग जिनकी कोई सीमित आय नहीं है।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से लाभ
- इस योजन से सभी गरीब परिवार को लाभ प्राप्त होगा,जिनके लिए उन्हे राशन कार्ड के जरीए खाध पदार्थ रियासतों दरो मे उपलब्ध करायी जाएगी।
- इस सूची मे आय राशन कार्ड से घर बैठे अपने राशन कार्ड मे नाम जोर सकते है। इसमे जिन लोगो को BPL कार्ड है उन लोगो को सरकारी कामो मे भी छुट दी जाएगी। उन परिवार के बच्चो को भी छात्रवृति भी दी जाएगी।
- इस योजना के साथ नागरिको को रास्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम दुवारा जारी भी की गई ताकि सभी लाभार्थियों स्वंय अपना नाम चेक कर सकते है।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का दस्तावेज
- अगर आप राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो कुछ दतावेज का प्रबंध पहले करना होगा।
- राशन कार्ड आवेदन के लिए परिवार मे जो मुखिया है उनका फाटो का एक प्रति होना चाहिए।
- राशन कार्ड के लिए बिजली बिल तथा आधार कार्ड भी होना चाहिए। इस सबो के साथ-साथ आवेदन-कर्ता के पास बैंक अकाउंट भी होना जरुरी है।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे How to Apply for UP Ration Card
अपने इस नए कदम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने यह सुविधा भी उपलब्ध कराई है कि अब से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपना राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बनवा सकता है. कि आज के समय मे राशन कार्ड होना कितना आवश्यक है बिना राशन कार्ड के बिना सरकारी कामो में बहुत अधिक दिक्कत आती है और कोई भी व्यक्ति चाहे वह गरीब हो या अमीर बिना राशन कार्ड के अपना काम नहीं निकलवा सकता. तो अब से अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो अपना राशन कार्ड घर बैठे बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाए ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा बनवा सकते है.
अगर आप अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन भरना चाहते है तो आपको निम्न प्रक्रिया को अपना सकते है।
- अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफ़िशियल साइट पर क्लिक करना होगा.
- अब आप जैसे ही इस साइट पर क्लिक करके इसके होम पेज पर पंहुच जाते है तो ग्रे डेशबोर्ड पर डाउनलोड फॉर्म करके एक हेडिंग दिखाई देगी. आपको वहाँ क्लिक करके वहाँ से अपना फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
- जब आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाएंगा तो आपको इसमे अपने परिवार के सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी सही-सही भरनी होगी.
- जब आप राशन कार्ड भर रहे होंगे तो आपको इस में सर्वप्रथम खुद को रजिस्टर करवाना होगा और इसके बाद आपको प्रत्येक सदस्य की जानकारी केवल एक बार देनी होगी यदि आप किसी सदस्य की जानकारी दो बार देते है तो आपका फॉर्म गलत माना जाएगा.
- जब आप स्वयं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर रहे होंगे तो आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा और आप जो मोबाइल नंबर प्रदान करेंगे उसपर आपको आपका पासवर्ड प्रदान किया जाएगा.
- इस पासवर्ड को आपको अपने रजिस्ट्रेशन के वक़्त प्रयोग करना होगा और जैसे ही आप यह नंबर दी गई जगह पर फ़िल करेंगे आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेगा और अब आपको अपनी पूरी डीटेल एप्लिकेशन फॉर्म में भरनी होगी.
- अब अंत में आपको अपनी स्कैन की हुई फोटो की कॉपी लगानी होगी और इस प्रोसैस के पूर्ण होने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका राशन कार्ड भरा हुआ माना जाएगा और अब आप अपने राशन कार्ड की फोटो कॉपी निकालकर रख सकते है.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड जिलेवार सूची में अपना नाम कैसे देखे ? या कैसे डाउनलोड कर सकता है? How to download and find name under UP Ration Card New List District wise
- जो लाभार्थी रजिस्ट्रेशन कर चुके है वे अपना नाम इस सूची में सर्च कर सकते है. इन लाभार्थियों के लिए अपना नाम सर्च करने की प्रक्रिया निम्न है
- अपना नाम इस लिस्ट में देखने के लिए लाभार्थी को सर्वप्रथम खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफ़िशियल साइट पर जाना होगा. आप इस लिंक https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx क्लिक करके भी उस साइट पर पंहुच सकतें है
- इस लिंक पर पंहुचने के बाद आप इसके होम पेज पर पंहुच जाएंगे और अब आपको महत्वपूर्ण लिंक एनएफ़एसए के अंदर एनएफ़एसए की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा
- इस प्रक्रिया के तुरंत बाद राशन कार्ड की जिलेवार सूची आपके सामने स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाती है.
- इसके बाद आप को अपना शहर या ग्रामीण क्षेत्र चुनना है । जैसे निचे दिखाया गया है
- इसके बाद आप को अपना पंचायत चुनना है । जैसे निचे दिखाया गया है
- इसके बाद आप को अपना दुकानदार का नाम चुनना है
- उनके शहर का नाम और राशन कार्ड नंबर बताना होता है. इस नंबर की सहायता से लाभार्थी स्वयं का नाम इस सूची में जांच सकता है.
- इसके बाद आवेदक अपनी भविष्य की सहायता के लिए लाभार्थी की सूची का प्रिंट भी निकलवा सकता है और अपने पास सुरक्षित रख सकता है.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची एपीएल/बीपीएल लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम खोज कैसे सर्च करे How to Check Online Name In UP Ration card APL / BPL List)
- इसके लिए भी व्यक्ति को सर्वप्रथम इसके ऑफीशियल पोर्टल https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx पर विजिट करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को होम पेज में नाम की लिस्ट सर्च करनी होगी.
- जैसे ही नाम की सूची स्क्रीन पर दिखाई देती है लाभार्थी को सूची के तहत परिवार के मुख्य सदस्य का नाम, क्षेत्र, कार्ड का प्रकार और अपने जिले के विवरण का चयन करना होगा.
- इस सभी डीटेल का चयन करने के बाद नागरिक अपना नाम लिस्ट में लिस्ट में देख पाएंगे. इस तरह से इस लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकते है.
उत्तर प्रदेश बीपीएल / अंत्योदय राशन कार्ड होल्डर लिस्ट को ऑनलाइन कैसे चेक करे How to Check UP BPL / Antyodaya Ration Card Holder List Online) –
- इस सूची के अंतर्गत अपना नाम सर्च करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करे
- इसके लिए पुनः उम्मीदवार को इसके ऑफीशियल पोर्टल .https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx पर विजिट करना होगा. अब होम पेज मे संबंधित लिस्ट देखकर उम्मीदवार को उसपर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते है यूपी कार्ड होल्डर की लिस्ट आपकी होम स्क्रीन पर नजर आने लगेगी. इस पर नागरिकों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी. इस लिस्ट में क्षेत्र का नाम, नाम, ग्राम पंचायत का नाम, कार्ड टाइप और अन्य सभी डीटेल उपस्थित होगी.
राशन कार्ड की फुल लिस्ट 2020| ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) | राशन कार्ड की पूरी लिस्ट 2019| नए राशन कार्ड 2020 | राशन कार्ड खोजें उत्तर प्रदेश | राशन कार्ड देखने | राशन कार्ड देखने UP
Also, Read
Online Application for NDDC Scholarship 2020 for Post Graduation Study
- BHIM app: What is BHIM app?
- How to download Votor card or Epic Card?
- Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana
- राष्ट्रीय सांस्कृति महोत्सव
- राईट टू लाईट स्कीम
- Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Delhi
- दिल्ली फ्री सर्जरी योजना
- दिल्ली भूलेख ऑनलाईन खतौनी नकल योजना
- लाडली योजना ऑनलाइन फॉर्म | How to Apply Delhi Ladli Yojana
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
- PRADHAN MANTRI VIDYA LAKSHMI EDUCATION LOAN YOJANA
- Delhi Driver Sahayata Yojana Apply Online | दिल्ली ड्राइवर योजना
- Bihar Berojgari Bhatta Online Registration | बेरोजगारी भत्ता योजना
If you like the tutorial, then please share this tutorial with your friends on social media.