सोलर पैनल पर सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2020 | सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म |सौर ऊर्जा सहायता योजना | सौर ऊर्जा सब्सिडी | UPNEDA सौर छत पोर्टल
उत्तर प्रदेश वासियों आपके लिए खुशी का मौका है उत्तर प्रदेश सरकार गरीब व्यक्तियों के लिए सौर ऊर्जा सहायता योजना लेकर आई है उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गरीब जनता के लिए इस योजना का शुभारंभ किया हैं।
यह योजना उन गरीब लोगों की मदद करेगी जो आपना जीवन अंधेरे में जी रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बहुत से गरीब परिवार या श्रमिक लोग बिना बिजली के रहते हैं। इन लोगो के मदद के लिए योगी सरकार ने इस योजना को किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन गरीब मजदूर परिवारों को सौर ऊर्जा की सहायता से इन के घरों में बिजली पहुंचना हैं। जिससे की ये परिवार बिजली के अभाव के कारण वंचित ना रह पाए। उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे भी परिवार हैं।
जहाँ अभी तक भी सौर ऊर्जा का प्रबंध नहीं हैं। लेकिन अब इस योजना के शुरू होने से कोई भी परिवार बिना बिजली के नहीं रहेगा। हर घर में सौर ऊर्जा की सहायता से बिजली की सुविधा दी जाएगी। यह योजना सरकार द्वारा सभी गरीब श्रमिकों को मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों एवं उनके परिवार की ऊर्जा यानी की बिजली संबंधित आवश्यकता को पूरा करना है ताकि वह गरीबी के अभाव में बिजली से वंचित ना रह पाए बहुत से ऐसे घर आज भी है जहां पर सौर ऊर्जा का प्रबंध नहीं है परंतु अब ऐसा नहीं होगा।सौर ऊर्जा जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है। सौर ऊर्जा ही मौसम एवं जलवायु का परिवर्तन करती है। यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन (पेड़-पौधे और जीव-जन्तु) का सहारा है।वैसे तो सौर उर्जा के विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है। सूर्य की उर्जा को दो प्रकार से विदुत उर्जा में बदला जा सकता है।
पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से और दूसरा किसी तरल पदार्थ को सूर्य की उष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जनित्र चलाकर सौर उर्जा सबसे अच्छा उर्जा है।यह भविष्य में उपयोग करने वाली उर्जा है।
Note:-आप सभी सोच रहे होंगे हम किस प्रकार सौर ऊर्जा सहायता में आवेदन करेंगे तथा इसके लिए पात्रता क्या होगी तथा जरूरी कागजात क्या चाहिए होंगे तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है कृपया मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें मैं आपको इसमें पूरी जानकारी दूंगी ताकि आपको सौर ऊर्जा सहायता मिल सके|
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा योजना के उददेश्य
- सूर्य एक दिव्य शक्ति स्रोतशान्त व पर्यावरण सुहृद प्रकृति के कारण नवीकरणीय सौर ऊर्जा को लोगों ने अपनी संस्कृति व जीवन यापन के तरीके के समरूप पाया है।
- विज्ञान व संस्कृति के एकीकरण तथा संस्कृति व प्रौद्योगिकी के उपस्करों के प्रयोग द्वारा सौर ऊर्जा भविष्य के लिए अक्षय ऊर्जा का स्रोत साबित होने वाली है।
- सूर्य से सीधे प्राप्त होने वाली ऊर्जा में कई खास विशेषताएं हैं। जो इस स्रोत को आकर्षक बनाती हैं। इनमें इसका अत्यधिक विस्तारित होना, अप्रदूषणकारी होना व अक्षुण होना प्रमुख हैं।
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा योजना के लिए लाभ
- सौर ऊर्जा से श्रमिकों की बिजली सम्बन्धी आवश्यकता पूरी हो जाएगी।
- सभी गरीब श्रमिकों के घरों में बिजली की व्यवस्था होगी।
- सौर ऊर्जा से सभी श्रमिकों के घर रौशनी से जगमगा उठेंगे।
- इस योजना से लाभार्थी के घर में रौशनी होने से उससे बच्चों को भी पढ़ने लिखने में मदद मिलेगी।
- पंजीकृत लाभार्थी श्रमिक, जो अधिनियम के अंतर्गत आवर्त होते हैं, को सोलर लाइट सौर ऊर्जा सहायता योजना के अंतर्गत अगले कार्यादेश से प्रत्येक लाभार्थी से रू0 250/-की धनराशि अंशदान के रूप में लिया जाएगा।
- सभी गरीब परिवारों को सौर उर्जा का लाभ मिलेगा
- सभी घर जगमगाएंगे
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा योजना के लिए द्स्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड या पहचान पत्र
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- लाभार्थी श्रमिक की पंजीकृत प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा योजना के आवेदन प्रक्रिया
- पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा निकटस्थ श्रम कार्योलय अथवा सम्बन्धित तहसील कार्यालय या तहसील कार्यालय के तहसीलदार अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय के खण्ड विकास अधिकारी एवं किसी भी पंजीकरण कार्यालय को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा।
- आवेदक को प्रार्थना पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी द्वारा प्राप्ति की तिथि अंकित करते हुए प्राप्ति रसीद दी जायेगी।आवेदन पत्र के साथ सम्बन्धित श्रमिक द्वारा लाभार्थी श्रमिक के पंजीयन की प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
Online Application for NDDC Scholarship 2020 for Post Graduation Study
- BHIM app: What is BHIM app?
- How to download Votor card or Epic Card?
- Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana
- राष्ट्रीय सांस्कृति महोत्सव
- राईट टू लाईट स्कीम
- Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Delhi
- दिल्ली फ्री सर्जरी योजना
- दिल्ली भूलेख ऑनलाईन खतौनी नकल योजना
- लाडली योजना ऑनलाइन फॉर्म | How to Apply Delhi Ladli Yojana
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
- PRADHAN MANTRI VIDYA LAKSHMI EDUCATION LOAN YOJANA
- Delhi Driver Sahayata Yojana Apply Online | दिल्ली ड्राइवर योजना
- Bihar Berojgari Bhatta Online Registration | बेरोजगारी भत्ता योजना
This is a great post. I like this topic.This site has lots of advantage.I found many interesting things from this site. It helps me in many ways.Thanks for posting this again. Gujarat Govt Jobs 2022