Bihar Board 12th Result 2021 : आज दोपहर तीन बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी करेंगे बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट शिक्षा विभाग के सभागार में होगा. इस मौके पर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार आदि भी उपस्थित रहेंगे
Bihar Board 12th Result 2021 | India result 2022 Bihar board
Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड की 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार, 26 मार्च को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी करने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 13.5 लाख छात्रों और उनके अभिभावकों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे. ये रिजल्ट शुक्रवार (26.03.2021) को अपराह्न 3:00 बजे जारी किया जाएगा. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर भी उपस्थित रहेंगे. परीक्षा का रिजल्ट पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में किया जाएगा.
24 मार्च को जारी होने थे इंटर के रिजल्ट
दरअसल इंटर का रिजल्ट गुरुवार को जारी होने की बात कही जा रही थी, लेकिन टॉपर्स की कॉपियों की रिचेकिंग की वजह से रिजल्ट जारी नहीं किया गया था. दरअसल, गुरुवार शाम को बिहार शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट के लिंक शो होने लगे थे. जिसके बाद वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ने के चलते क्रैश कर गई. छात्र और उनके अभिभावक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लगातार विजिट कर रहे हैं. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है.