Chief Minister Advocate Welfare Scheme |दिल्ली मुख्यमंत्री अधिवक्ता (वकील) कल्याण योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन करें
दिल्ली सरकार ने दिल्ली चीफ Minister Advocate Welfare Scheme के तहत् दिल्ली के वकीलों के लिए 50 करोड़ रूपये बचत राशि प्रावधान किये। इस योजना का अप्लाई 21 मार्च से शुरू किया है। इस स्कीम के तहत् सभी वकीलों को ऑनलाईन आवेदन मांगा है। जो अब दिल्ली के वकील इस ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन दे पाऐंग। मुख्यमंत्री स्कीम के तहत् वकील वेलफेयर स्कीम Advocate Welfare Scheme में एलिनिवेल वकीलों के लिए यह स्कीम होगी। दिल्ली के कानून मंत्री कैलाश गहलोथ ने 17 मार्च 2020 में इस योजना को बड़ी चर्चा की। दिल्ली के वकीलों के लिए एक रिपोर्ट तैयार की गई है। इस रिपोर्ट के तहत् काम किया जायेगा। इस योजना के अनुसार सभी वकीलों को 10 लाख रूपये का ग्रूप-लाईफ इंशोरेन्स Group life insurance दिया जायेगा। वकील के पत्नी व 25 साल से कम उम्र के दो बच्चों को 5 लाख रूपये दिये जायेगें। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सभी मांगो को पूरा करने का संकल्प लिया और कहा कि मैं जल्द ही ये सभी चीजों पर काम करूँगा। मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना CM Lawyers Welfare Yojana के अन्तर्गत वकीलों के कल्याण के लिए आईडी विभाग भी लागू किया है।
दिल्ली चीफ Minister Advocate Welfare Scheme से लाभ
- योजना का लाभ लेने के लिए वकीलों को विधि विभाग द्वारा जारी की जायेगी। जो आवेदक ऑनलाईन करेगा वह दिल्ली का हो और दिल्ली में प्रेक्टीश करता हो।
- आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदक कर्त्ता बार काउसिंल ऑफ दिल्ली में पंजीकृत होना अनिवार्य है। आवेदक का नाम दिल्ली वोटर आईडी कार्ड सूची में होना चाहिए।
Delhi Chief-minister Advocate Welfare Scheme Features and Benefits
v वकीलो को सी.एम. वकील वेलफेयर स्कीम के अन्तर्गत उन्हें 50 लाख का लाईफ इन्सोरेन्स दिया जायेगा। वकील को इसके अलावा उनकी पत्नी एवं 25 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 5 लाख का ग्रुप मेडी-क्लेमदिया जायेगा।
v इस योजना के तहत वकीलों के कल्याण के लिए विधि विभाग ने अलग से आइटी विभाग का भी गठन किया है जो एक ओटीपी सुविधा के साथ ऑनलाइन आवेदन करने पर काम कर रहा है।
v Delhi Minister Advocate Welfare Scheme के अंतर्गत प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को सरकार द्वारा 10 लाख रूपये तक का लाइफ इंशोरेंस कवरेज प्रदना किया जायेगा ।
v मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के तहत वकीलों के कल्याण के लिए 50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
v न्यायालयों में ई-लाइब्रेरी सिस्टम:-अब से सभी 10 न्यायालयों तीस हजारी कोर्ट,पटियाला हाउस कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट, साकेत कोर्ट, द्वारका कोर्ट और रोहिणी कोर्ट में 10 कंप्यूटरों के साथ ई-जर्नल, वेब संस्करणों समेत अन्य सुविधाओं से युक्त ई-लाइब्रेरी (E-Library System in Delhi Courts) स्थापित की जाएगी।
v महिला अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के लिए क्रेच सुविधा:- अदालतों में कार्यरत महिला अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की समस्याओं के मद्देनजर समिति ने सभी छह जिला अदालतों में मुफ्त में क्रेच चलाने की सिफारिश की थी। अब सभी अदालतों में क्रेच की व्यवस्था भी की जाएगी।
v महिला अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के लिए क्रेच सुविधा:- अदालतों में कार्यरत महिला अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की समस्याओं के मद्देनजर समिति ने सभी छह जिला अदालतों में मुफ्त में क्रेच चलाने की सिफारिश की थी। अब सभी अदालतों में क्रेच की व्यवस्था भी की जाएगी।
दिल्ली मुख्यमंत्री अधिवक्ता (वकील) कल्याण योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन करें
- पहले उम्मीदवार को विधि विभाग की आधिकारिक law.delhigovt.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर “Registration under Chief Minister Advocates Welfare Scheme” के लिंक पर क्लिक करना है
- ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको “Click Here to Fill Application Form” के बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री अधिवक्ता, वकील कल्याण योजना 2020 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी भर कर आपको नीचे दिये गए “Preview” के बटन पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है और अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।
Related schemes also see this