E-Labharthi Portal Bihar | Payment Status | elabharthi.bih.nic.in List| भुगतान की स्थिति कैसे देखे ?
बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए ई-लाभार्थी पोर्टल (E-Labharthi Portal Bihar) की शुरूआत की गई है। बिहार सरकार द्वारा राज्य में सचांलित सभी तरह की पेशंन योजनाओ के तहत लाभार्थियो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस E-Labharthi Portal के माध्यम से राज्य के नागरिक बिहार राज्य में चलाई जा रही विभिन्न पेशंन योजनओ के तहत लाभार्थी के पेशंन व पेशंन भुगतान की स्थिति, लाभार्थीयो की सूची, जीवन प्रमाण-पत्र की स्थिति, लाभार्थी द्वारा दर्ज समस्या की स्थिति आदि ऑनलाइन पता कर सकेगें।
E-Labharthi Portal Bihar @elabharthi.bih.nic.in
बिहार राज्य के लोगो को ऑनलाइन सेवाए प्रदान करने के उददेश्य से बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-लाभार्थी पोर्टल (Https://Elabharthi.Bih.Nic.In/) को NIC ने बनाया गया है।
अब नागरिको को अलग-अलग पेशंन योजनाओ की जानकारी प्राप्त करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही पडेगी क्योकि इस एकमात्र पोर्टल पर सभी तरह की पेशंन योजनाओ की जानकारीया उपलबध होगीं।
E-Labharthi Portal पर आप अपनी Beneficiary Id, Account No एवं Aadhaar Number की मदद से आप पेशंन योजनाओ से जुडी स्थितिया पता कर सकते है।
बिहार ई लाभार्थी पोर्टल ( Bihar E-Labharthi Portal )पर उपलब्ध सेवाए
E-Labharthi Portal Bihar पर प्रदान की जा रही कुछ सेवाओ की सूची नीचे प्रदान की जा रही है
- लाभार्थी के भुगतान की स्थिति (Beneficiary Payment Status)
- लाभार्थी की स्थिति (Beneficiary Status)
- जिला / ब्लॉक / पचायंत के हिसाब से लाभार्थी सूची (Beneficiary List District/Block/Panchayat Wise)
- लाभार्थी जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति (Beneficiary Life Certificate Status)
- पीएफएमएस द्वारा भेजी गई लाभार्थी रिपोर्ट (PFMS Sent Beneficiary Report)
- डिजीटल सिग्नेचर की रिपोर्ट (Digital Sign Report)
- लाभार्थी ई-लाभार्थी के साथ पंजीकृत है या नही (Check Beneficiary Registered With Elabharthi Or Not)
- सत्यापित आधार रिपोर्ट (Verified Aadhaar Report)
- लंबित जीवन प्रमाण सूची (Pending Jeevan Praman List)
All Schemes available on this elabharthi bihar portal
- Bihar State Disability Pension
- Indira Gandhi Disability Pension
- Indira Gandhi Old Age Pension
- Widow Pension
- Laxmi Bai Social Security Pension
- Mukhymantri Vridhjan Pension
Elabharthi Bihar Overview
Scheme Name | eLabharthi Bihar |
Scheme Type | Government |
State | Bihar |
Beneficiaries | Citizen of Bihar |
Minimum Age | 18 years old |
Yojana Type | Pension Scheme |
Official Website | elabharthi.bih.nic.in |
E-Labharthi Bihar Payment List
- सर्वप्रथम गूगल पर इस elabharthi.bih.nic.in वेबसाइट को सर्च करें एवं पोर्टल पर जाएं
- लाभार्थी पेंशन से सम्बंधित जानकारी के लिए पर क्लिक करे।
- लाभार्थी अपने पेंशन की भुगतान की स्थिति जानने के लिए पर क्लिक करे।
- अपना District सिलेक्ट करें
- ब्लॉक को Select करें
- बेनिफिशियरी आईडी सेलेक्ट करें जैसे आधार कार्ड बैंक अकाउंट नंबर उसके बाद
- अपना आधार कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर दोनों में से एक दर्ज करके
- सर्च बटन पर क्लिक करें
District wise Check Payment Status—ई लाभार्थी बिहार
eLabharthi Bihar जीवन प्रमाण की स्थिति की जानकारी
- इस वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद
- लाभार्थी पेंशन से संबंधित जानकारी पर क्लिक करें,
- लाभार्थी के जीवन प्रमाण की स्थिति की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें पर जाएं एवं अपना जिला Select करें
- उसके बाद आपका जो प्रखंड है प्रखंड को सेलेक्ट करें
- आप अपने जीवन प्रमान की स्थिति दो प्रकार के से देख सकते हैं
- अपने आधार नंबर दर्ज करके या अपना अकाउंट नंबर,
- बैंक अकाउंट या आधार नंबर दोनों में कोई एक दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें
- अगर आपका जीवन प्रमाण प्रमाणित किया गया है तो नीचे आपको नोटिफिकेशन दिखाएगा
- इस प्रकार से लाभार्थी अपने जीवन प्रमान की स्थिति देख सकते हैं ऑनलाइन ई लाभार्थी पोर्टल पर
Important Links of elabharthi bihar Portal
elabharthi bihar Portal | Check |
elabharthi payment Status (भुगतान की स्थिति) | Check |
Complain Status | Check |
Jeevan Praman Download | Check |
Helpline Contact Details | Check |
हेल्पलाइन elabharthi bih nic in
- Helpline email – [email protected]
- टोल फ्री नंबर – 1800 345 6262
FAQ
क्या ई लाभार्थी पेंशन पोर्टल पर भुगतान की स्तिथि देखि जा सकती है?
हाँ, elabharthi Bihar online portal की माध्यम से पेंशन की भुगतान स्तिथि देखि जा सकती है.
ईलाभार्थी बिहार ऑनलाइन पोर्टल का आरम्भ किसके द्वारा किया गया?
इस पोर्टल का आरंभ बिहार राज्य सरकार द्वारा किया गया.
क्या elabharthi Bihar beneficiary status चेक कर सकते है?
हाँ, Bihar pension beneficiary status elabharthi पोर्टल की माध्यम से चेक किया जा सकता है.
क्या e labharthi mobile app उपलब्ध है?
हाँ, e labharthi mobile app आपको आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिल जाएगा.
Bihar elabharthi website link क्या है?
elabharthi.bih.nic.in
Read more