[From] Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Delhi

[From] Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Delhi

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना |Delhi Govt. Free SC/ST Coaching Scheme for IAS, IPS, IRS

इस योजना को दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू किया गया। जिसमें हर समाजिक रूप से पिछड़े वर्गो/दलितों एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को मुफ्त में कोचिंग तथा स्कूल में पढ़ाई उपलब्ध करवाना है। ताकि दिल्ली के सभी छात्रों को शिक्षा में कोई मदद मिल सके। इस योजना के तहत् आई. एस. एम और पी. सी. एम जैसी प्रतियोग्यता की शिक्षा दी जायेगी। जिसकी मदद से छात्रों को उम्मीदों का पंख लगाना अभाविक हैं। इस योजना का मकसद है कि सभी दिल्ली में रह रहे छात्रों को शिक्षा प्राप्त करवाना।
इसीलिए दिल्ली सरकार केजरीवाल ने कहा कि छात्रों को शिक्षा मिलेगी जिसके कारण सभी छात्र अपने जीवन में कुछ कर पाऐंगे। जिससे कमजोर छात्र/छात्राओं को रेंक प्राप्त करने की मदद मिलेगी। इस योजना में आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/ जन जाति वर्ग के छात्रों को मुफ्त में पढ़ाने और प्रतिमाह 25 सौ रूपये की स्कॉलरशिप की सहायता मिलेगी। यह योजना छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत् छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है जिसके कारण छात्रों के परिवारों को 2 लाख से 6 लाख रूपये तक की राशि दी जायेगी।

 जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का उद्यैष्य

  • इस योजना का उद्यैष्य है कि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों के लिए सरकार के तरफ से सहायता मिलेगी। जिसके कारण सभी पिछड़ी जाति के छात्रों को शिक्षा दिलवाऐंगे।
  • दिल्ली सरकार छात्रवृति तो प्रदान करेगी ही साथ ही साथ आनेवाले दिनों के लिए छात्रों को मुफ्त में काचिंग एवं स्कूलों की षिक्षा में भी मदद देगी।
  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के माध्यम से सभी छात्रों को लाभ प्राप्त होगा। जिसके अन्तर्गत सभी छात्रों को प्रतिमाह 2500/- रूपये दिये जाऐंगे।
  • इस योजना में आई.एस.एम और पी.एस.एम. जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से सहायता मिलेगी। जिसके कारण छात्र अपने आत्मबल पर काम कर सके।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास विकास योजना (Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana) से लाभ

  • इस योजना से यही लाभ होगा कि सभी अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़े वर्ग के छात्रों को दिल्ली सरकार की तरफ से सहायता मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से सभी जाति के छात्र एवं छात्राऐं अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे। और वह अपनी सभी सपनों को साकार कर सकेंगे।
  • इस योजना के तहत् छात्र/छात्राओं को पढ़ने के लिए कोचिंग एवं स्कूलों में सरकार की तरफ से शिक्षा मिलेगी। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को 25 सौर रूपये की सहायता भी देगी। इस योजना के माध्यम से बताया जाता है कि सभी लाभार्थियों को चुने एक कुछ शिक्षण संस्थानों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी ताकि वे परीक्षा में वेहतर कर सके।

 जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का दस्तावेज

  •  इस योजना में दस्तावेज के रूप में दिल्ली का राषन कार्ड देना होगा।
  •  मूल निवास का प्रमाण-पत्र भी देना होगा।
  • कक्षा दशवीं एवं कक्षा 12 वीं में पास होने का सबूत भी देना होगा।
  • आधार कार्ड/आय प्रमाण-पत्र/जाति प्रमाण-पत्र भी देना होगा।

लांच की जानकारी (Launched Details)

#
Sl No
योजना की जानकारी
1 नामजय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना (फ्री कोचिंग)
2 लांचसन 2018 में
3 घोषणा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा
4 लाभार्थी राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र – छात्राएं (ST/SC/OBC/EWS)
5 सम्बंधित विभाग राज्य का समाज कल्याण विभाग
6 ऑफिसियल साईट         delhi.gov.in
7 Toll Free No        1800110093

List of Coaching Institutes empanelled under the Scheme

Other Link

Leave a Comment