[rajssp.raj.nic.in]सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म | Rajssp Apply Online

[rajssp.raj.nic.in]सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म | Rajssp Apply Online |सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन राजस्थान|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म |Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan Application Form PDF|सामाजिक सुरक्षा पेंशन राजस्थान | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म |[rajssp.raj.nic.in]सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म | Rajssp Apply Online |सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को चलाने का मुख्य उदेश्य यह है की गरीब प्रथा बुजुर्ग व्यक्ति हैं उनको पेंशन दी जाए ताकि वह किसी भी व्यक्ति के ऊपर निर्भर ना रहे तथा अपना गुजारा खुद कर सके |

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायें, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई हैं. विशेष रूप से, भारत के संविधान के अनुच्छेद 41 द्वारा राज्य सरकारों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने, बेसहारा, वृद्ध, बीमार, विकलांग एवं अन्य अभावग्रस्त नागरिकों के लिए अपनी आर्थिक क्षमता और विकास की सीमा के अंतर्गत सरकारी सहायता . इन सिद्धांतों के अनुसार भारत सरकार ने गरीबों को सामाजिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक राष्ट्रीय नीति के अंतर्गत वर्ष 1995 में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) को आरम्भ किया |
इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार की पेंशन योजनाओ को शामिल किया गया है जैसे मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान पेंशन योजना , एकल नारी सम्मान पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना ,लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना आदि |
इन सभी योजना के अंतर्गत ज़रूरत मंद पुरुष और महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा लाभ प्रदान किये जायेगे |

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की {पात्रता}

  • 55 वर्ष (महिला) और 58 वर्ष (पुरुष) या अधिक आयु के निराश्रित वृद्ध हो।
  • 18 वर्ष से अधिक किन्तु 39 वर्ष आयु तक की विधवा महिला जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन यापन करती हो।
  • 18 से अधिक किन्तु 59 वर्ष तक आयु की परित्यक्ता महिला जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हो।
  • 6 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के गरीबी रेखा के नीचे जीवयन यापन करने वाले निःशक्त व्यक्ति जिनकी निःशक्तता का प्रतिशत 40 या उससे अधिक हो को दिव्यांपग शिक्षा प्रोत्सावहन सहायता राशि स्वीकृत की जाएगी।
  • वृद्वाश्रम में निवासरत 55/ 58 वर्ष से अधिक आयु के अंत:वासियों को पेंशन मिलेगी|

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन


  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लिंक खुल जाएगा|
  • एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कीजिए |
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरिए |
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • दोस्तों इस प्रकार से आप का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदन हो जाएगा |

Toll Free No : 0141-5111007,5111010,2740637
Email-Id : ssp-rj[at]nic.in


Leave a Comment