Rashtriya Gokul Mission Yojana application form, पात्रता व पंजीकरण प्रक्रिया

Rashtriya Gokul Mission application form | राष्ट्रीय गोकुल मिशन एप्लीकेशन फॉर्म | rashtriya gokul mission 2022

rashtriya gokul mission 2022

नमस्कार दोस्तों  आप सभी लोग जानते हैं है कि गायों के संरक्षण एवं नस्ल के विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजना का संचालन समय-समय पर करती है इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आर्थिक एवं सामाजिक सहायता प्रदान की जाती है हाल ही में सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन का शुभारंभ किया गया

इस मिशन के माध्यम से गायों के संरक्षण और नरसी के विकास को वैज्ञानिक विधि से प्रोत्साहित किया जाएगा  आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जाएगा जिसमें इस योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषता , महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे यदि आप Rashtriya Gokul Mission का लाभ प्राप्त करने में रुचि रखते हैं आपसे निवेदन है कि हमारे साथ इस लेख को अंत तक पढ़े |

Rashtriya Gokul Mission Yojana

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह जी द्वारा 28 जुलाई 2014 का आरंभ किया गया था इस योजना के माध्यम से  देशी गायों के संरक्षण और नस्ल के विकास को वैज्ञानिक विधि से  प्रोत्साहित किया जाएगा | इस योजना में 2014 के लिए  2025 करोड़ रुपए बजट का के बजट का आवंटन किया गया था

सन 2019 में इस योजना के बजट को 750 के रुपए से बढ़ा दिया गया था | राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के माध्यम से स्वदेशी दुधारू पशुओं को अनुवांशिक संरचना में सुधार करने के लिए नस्ल सुधार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिससे कि पशुओं की संख्या में वृद्धि होगी तथा साथ में दूध उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रयास किए जाएंगे |

राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2022 के माध्यम से पशुपालक किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा इसके अलावा इस मिशन के माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा दिया जाएगा |  राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के माध्यम से किसानों को दूध उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ वैज्ञानिक रूप से वृद्धि करने के विषय में भी अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी |

Rashtriya Gokul Mission Yojana  उद्देश्य

राष्ट्रीय गोकुल मिशन  योजना का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी पशुओं की नस्ल में सुधार करना तथा इसके अलावा उचित संरक्षण एवं दूध उत्पादन की क्षमता को बढ़ावा तथा उनके गुणवत्ता को बेहतर बनाना है इसके अलावा राष्ट्रीय गोकुल मिशन के माध्यम से अनुवांशिक संरचना में सुधार करने के लिए नस्ल सुधार कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा |  राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के माध्यम से लाल  सिंधु, गिर, थारपरकर और सहीवाल  आदि जैसे उच्च कोटि की सो देशी नस्ल का उपयोग  करके नस्ल की गाय का विकास किया जाएगा |

Key Highlights Of Rashtriya Gokul Mission Yojana

योजना का नामराष्ट्रीय गोकुल मिशन
किसने आरंभ कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीगौपालक
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करे
साल 2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

राष्ट्रीय गोकुल मिशन  योजना के माध्यम से प्रधान की जाने वाली वित्तीय सहायता

  • शुरुवात में इस योजना के संचालन के लिए 2025 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था।
  • वर्ष 2020 तक लगभग 1842.76 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।
  • इस योजना को देश के सभी राज्यों में संचालित किया जा रहा है।
  • मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार सन 2014 से लेकर सन 2020 तक इस योजना के संचालन के लिए 1842.76 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन  योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा 28 जुलाई 2014 को आरंभ किया गया था।
  • इस योजना के माध्यम से स्वदेशी गायों के संरक्षण और नस्ल के विकास को वैज्ञानिक विधि से प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • वर्ष 2014 में इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 2025 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया गया था।
  • सन 2019 में इस योजना के बजट को ₹750 करोड़ रुपया से बढ़ा दिया गया।
  • इस मिशन के माध्यम से स्वदेशी दुधारु पशुओं की अनुवांशिक संरचना में सुधार करने के लिए नस्ल सुधार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
  • जिससे कि पशुओं की संख्या में भी वृद्धि होगी।
  • इसके अलावा दूध उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए भी विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से देश के पशुपालक किसानों की आय मै वृद्धि होगी।
  • इसके अलावा इस मिशन से माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को दूध उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ वैज्ञानिक रुप से वृद्धि करने के विषय में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।

Rashtriya Gokul Mission की पात्रता

  • आवेदन भारत तथा निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या फिर उससे ज्यादा होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत छोटे किसान तथा पशुपालक ही आवेदन कर सकते हैं।
  • सरकारी पेंशन प्राप्त करने वाले पशुपालकों या किसानों को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आयु का प्रमाण
  • आए प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id आदि

Rashtriya Gokul Mission Application Form

  • सर्वप्रथम आपको पशुपालन और डेरी विभाग जाना होगा।
  • अब आपको वहा से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन पत्र पूछ गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल id आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन पत्र को पशुपालन एवं डेरी विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

11 thoughts on “Rashtriya Gokul Mission Yojana application form, पात्रता व पंजीकरण प्रक्रिया”

  1. Heya! I just wanted to ask if you ever have any issues with hackers?
    My last blog (wordpress) was hacked and I ended up losing a few
    months of hard work due to no data backup.
    Do you have any methods to protect against hackers?

    Reply
  2. you are really a good webmaster. The website loading pace
    is incredible. It kind of feels that you’re doing any distinctive
    trick. Also, The contents are masterpiece. you have performed a wonderful process in this matter!

    Reply
  3. With havin so much content do you ever run into any problems of plagorism or copyright violation? My website has a
    lot of unique content I’ve either written myself or outsourced but it seems
    a lot of it is popping it up all over the internet without my permission.
    Do you know any methods to help stop content from being ripped off?

    I’d truly appreciate it.

    Reply
  4. I’m truly enjoying the design and layout of your website.

    It’s a very easy on the eyes which makes it much more enjoyable for me to
    come here and visit more often. Did you hire out
    a designer to create your theme? Great work!

    Reply

Leave a Comment