Saral Haryana Portal | Saral Portal Haryana | सरल पोर्टल Login & Registration saralharyana.gov.in

Saral Haryana Portal | Saral Portal Haryana | सरल पोर्टल Login & Registration saralharyana.gov.in

|| Saral Haryana login, Saral portal Haryana, Haryana Saral portal, Saral Haryana portal , SBI Saral , Saral Haryana portal registration, Haryana antyodaya Saral portal registration, हरियाणा सरल पोर्टल , saralharyana.gov.in ||


Saral Haryana Portal

सरल हरियाणा पोर्टल – Saral Haryana Portal

हरियाणा सरकार ने राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए saralharyana.gov.in लॉन्च किया है। राज्य के नागरिक राज्य में चल रही सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरल पोर्टल Login & Registration कर सकते हैं।

हरियाणा के सभी निवासियों को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि वे हरियाणा सरल पोर्टल के माध्यम से सरकारी सुविधाओं के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले, आपको हरियाणा सारल पोर्टल पर आईडी बनाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद, आप आसानी से अपने खाते तक पहुंच सकेंगे।

हरियाणा सरल पोर्टल के लाभ

  • अब किसी भी उम्मीदवार को अपने दस्तावेज बनाने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। सभी सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध रहेंगी।
  • राज्य सरकार द्वारा पोर्टल में 542 सेवाओं को जोड़ा गया है। उम्मीदवार सारी सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकता है।
  • यदि उम्मीदवार किसी भी सरकारी योजना में आवेदन करता है तो वो घर बैठे अपने आवेदन की स्थिति को जाँच सकता है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सरकार और आम लोगो के बीच पारदर्शिता आएगी।
  • पहले दफ्तर जाने के लिए समय व् पैसे दोनों बर्बाद होते थे लेकिन अब आदमी का समय भी बचेगा और पैसों की भी बचत होगी।
  • जब भी उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन किया जायेगा विभाग द्वारा आवेदनों की स्वीकृति पर नजर रखी जाएगी। जिससे की पात्र व्यक्ति को जल्दी लाभ मिलने की आशंका रहेगी।
  • पहले सरकारी कर्मचारी किसी भी सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए आम नागरिकों से पैसे लेते थे लेकिन अब ये भी नहीं होगा। जिससे की होने वाले भ्र्ष्टाचारी में कमी होगी।
  • इन सब के आलावा व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना के बारे में पोर्टल पर विजिट करके ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • हरियाणा सरकार ऑनलाइन डिजिटल को बढ़ावा देने में एक सक्षम राज्य होगा। जिससे की राज्य और वहां के लोगो को विकसित होने का मौका मिलेगा।

saralharyana.gov.in का उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की भारत अभी डिजिटल के मामले और देशों से थोड़ा पिछड़ा हुआ देश है। इसलिए सारी राज्य की सरकारें इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल को आगे बढ़ाने के लिए सारी सेवाओं को ऑनलाइन करते है जिससे की आम नागरिक को कोई समस्या न हो। लेकिन अभी भी अगर किसी भी व्यक्ति को अपना काम करना हो तो वो सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता है साथ ही अगर वहां आदमी अपना समय निकाल के जाता भी है तो वहां या तो काम नहीं होता या फिर ब्यक्ति को अगले दिन बुलाने पर मजबूर करते है यानी की एक छोटा सा काम करने के लिए बहुत दिनों का समय लगता है और साथ ही आम नागरिकों से दस्तावेज बनाने के लिए भी पैसे लिए जाते है जिससे की गरीब नागरिको को भुगतान करने में दिक्क्तें आती है। अब नागरिकों को अपने सेवाओं के लिए किसी भी अलग-अलग ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है अब सारी सेवाओं का लाभ उम्मीदवार एक ही पोर्टल पर पाएंगे।

HARIYANA SARAL PORTAL पर निर्धारित की गयी सेवाएं

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता
  • नया बिजली का कनेक्शन
  • साईकिल योजना
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण
  • डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना
  • इंदिरा गाँधी महिला शक्ति अवार्ड
  • मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
  • लाड़ली आपकी बेटी हमारी बेटी

Saral Portal Haryana login and Registration

Saral Haryana login और registration करने के लिए saralharyana.gov.in पर जाए। वेबसाइट ओपन होने पर पेज कुछ नीचे दिए गए सैंपल जैसा होगा।


Department List on Haryana Saral Portal

इस अंत्योदय सरल पोर्टल पर निम्नलिखित department सम्बंधित का लाभ व् जानकारी हासिल कर सकते है

  • कृषि विभाग
  • पशुपालन और डेयरी
  • बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
  • भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (BOCW) बोर्ड
  • धर्मार्थ कार्य
  • दक्षिण हरियाणा बिजली विट्रान निगम-डीएचबीवीएन
  • रोजगार विभाग
  • वित्त विभाग
  • मत्स्य विभाग
  • खाद्य और आपूर्ति विभाग
  • हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
  • हरियाणा वन विभाग
  • हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड (HLWB)
  • हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
  • हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB)
  • हरियाणा महिला विकास निगम
  • स्वास्थ्य सेवा विभाग
  • बागवानी विभाग
  • हाउसिंग बोर्ड
  • उद्योग और वाणिज्य विभाग
  • श्रम विभाग
  • कई तरह का
  • पुलिस विभाग
  • मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग-पीएचईडी
  • जनसंपर्क विभाग
  • अक्षय ऊर्जा विभाग
  • राजस्व विभाग
  • ग्रामीण विकास
  • सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता
  • खेल और युवा मामले
  • पर्यटन विभाग
  • टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
  • शहरी स्थानीय निकाय
  • उत्तर हरियाणा बिजली विट्रान निगम-यूएचबीवीएन
  • एससी और बीसी का कल्याण
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
सरल हरियाणा पोर्टल हेल्पलाइन डिटेल्स

यदि आप Haryana Saral Portal संबंधी किसी साहयता के लिए फ़ोन अधिकारी से संपर्क कर अपनी किसी समस्या का समाधान करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर contact कर सकते है या दी गयी mail id par मेल कर सकते है।
Toll-Free:- Number 1800-2000-023
Email:- [email protected]

Frequently asked question in Saral portal haryana


सरल हरियाणा पोर्टल पर Saral Login कैसे करे ?


यदि आप ने यूजर id बना रखी है तो यूजर id व पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करे नहीं तो आपको लॉगिन id बनानी होगी। जिसके लिए आपको saral portal haryana पर register पर क्लिक करना होगा।ऑनलाइन फॉर्म भर कर सबमिट करने पर आपका सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

सरल पोर्टल हरियाणा पर एप्लीकेशन कैसे ट्रैक करे ?

यदि कोई आपने एप्लीकेशन सबमिट की है तो आप एप्लीकेशन reference नंबर से haryana saral portal पर Track Status पर क्लिक कर स्टेटस चेक कर सकते है।

क्या Antyodaya saral haryana portal के लिए हेल्पलाइन भी उपलब्ध है ?

जी हाँ ,आप किसी सहायता के लिए बताई गयी Mail -id या फ़ोन नंबर से सरल पोर्टल हरियाणा के लिए सहायता प्राप्त कर सकते है।

क्या सरल हरयाणा पोर्टल के जरिये पर Covid-19 मूवमेंट पास भी बनाये जा रहे है।

जी हाँ ,इस पोर्टल पर Movement pass बनाने के लिंक दिया गया है जहा से आप क्लिक करके pass के लिए आवेदन कर सकते है।

Saral Portal Haryana application status मोबाइल से कैसे चेक करे ?

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से SARAL टाइप कर 7738299899 पर send करना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल पर आवेदन की स्तिथि आ जाएगी।

Leave a Comment